देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 31,923 नए मरीज, 282 लोगों की हुई मौत

By: Pinki Thu, 23 Sept 2021 10:45:33

देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 31,923 नए मरीज, 282 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े है। मंगलवार को 26,964 नए मरीज मिले थे वहीं, बुधवार को यह बढ़कर 31,923 हो गए है। इस दौरान 282 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं, 31,990 मरीज ठीक भी हुए है। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,01,640 केस एक्टिव हैं, वहीं 3,28,15,731 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही 4,46,050 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या संख्या 3,35,63,421 हो चुकी है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो बुधवार तक देश भर में 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 049 खुराक दी गई इसमें से 71 लाख 38 हजार 205 खुराक बुधवार को दी गई। अब तक्क लगाए जा चुके टीकों में से 61 करोड़ 91 लाख 01 हजार 456 पहली डोज है और 21 करोड़ 42 लाख 62 हजार 424 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

दिल्ली में बुधवार को मिले 30 मरीज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मरीज मिले और इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। दिल्ली में अब तक 14.38 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके है वहीं, 14.13 लाख मरीज ठीक भी हो चुके है। अब तक कोरोना से 25,085 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमण दर 1.74% है।

केरल में 19,675 नए मामले

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,675 नए मामले सामने इससे पहले मंगलवार को 15,768 नए मरीज मिले थे। कल मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 45,59,628 हो गई। इसके अलावा 142 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,039 तक पहुंच गई है। केरल सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार से अब तक 19,702 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 43,73,966 हो गई है। विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,19,594 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

आंध्र प्रदेश में 1365 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1365 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 8 और मरीजों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2042073 हो गई व मृतकों की संख्या 14097 पर पहुंच गई। विभाग के अनुसार अब तक कुल 20,14,180 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,796 है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 3,608 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,608 नए मरीज मिले। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 65,31,237 हो चुकी है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 48 और रोगियों की मौत हो गई। राज्य में अबतक कुल 1,38,664 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी। राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 4,285 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। महाराष्ट्र में अबतक 63,49,029 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में मिले 204 नए मरीज

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नए मामले सामने आए। जम्मू प्रखंड से 45 और कश्मीर प्रखंड से 159 नए मामले सामने आए हैं। दो माह में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं, इससे पहले 16 जुलाई को संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए थे। अधिकारियों ने कहा कि यहां 1,536 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,22,463 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। अबतक 4,419 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 46 मामले हैं।

गुजरात में मिले 20 नए मरीज

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 20 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 8,25,771 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और महामारी से मरने वालों की संख्या 10,082 पर बनी हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com